फेसबुक पर फोटोज डालने की दर्दनाक सज़ा

उरुग्वे. फेसबुक पर रोज़ाना लाखों फ़ोटोज़ पोस्ट होते हैं. पर उरुग्वे में एक महिला के फेसबुक पर फ़ोटोज़ पोस्ट करने पर उसके पति ने ऎसी सजा दी कि उसे पहचानना तक मुश्किल हो गया है.

एडोल्फिना कैमेली ऑर्टिगोजा (21) नामक महिला का पति गेलियानो उसके फेसबुक पर पोस्ट किए फ़ोटोज़ पर लाइक या कमैंट आते ही, हिंसक होकर गुस्से में उसे पीटने लगता था. पुलिस ने पिछले हफ्ते उसे पति की कैद से आजाद करा लिया है. उसे लगातार इतना पीटा गया कि उसका चेहरा बिल्कुल बिगड़ गया और उसे पहचानना तक मुश्किल हो गया. एडोल्फिना की लॉयर मार्टिनेज ने बताया कि “उसे इतना मारा गया था कि उसका पूरा चेहरा सूजा हुआ था. पूरे शरीर में ज़ख्म के निशान थे और कई जगहों से स्किन तक उधड़ी हुई थी. उसके सिर्फ दांत नहीं टूटे, बल्कि पूरी बॉडी जख्मी है. उसके मुंह में कपड़ा भरकर उसे पीटा गया था, ताकि वो चिल्ला न सके.”

गेलियानो अपनी पत्नी के फेसबुक पोस्ट पर लाइक्स और कमैंट को लेकर उस पर एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर का आरोप लगाता था. गेलियानो की क्रूर हरकतों के बारे में खुद उसके पिता ने ही पिछले हफ्ते पुलिस को जानकारी दी थी. गेलियानो को हत्या की कोशिश करने और आजादी छीनने का आरोपी बनाया गया है. इस अपराध के लिए उसे 30 तक जेल की सजा हो सकती है।.

टीचर ने टॉयलेट में छात्रा को पकड़ा,फिर.....

नौकरानियां ऐसे बन गईं करोड़पति

शादी के लिए लड़के का धर्म परिवर्तन

 

Related News