कानपुर। एक महिला ने अपने पति को शारीरिक संबंध बनाने से इन्कार कर दिया तो उसने विवाह के 5 घंटे बाद ही उसे तलाक दे दिया। दरअसल इस महिला को उसके पति ने स्पीड पोस्ट के माध्यम से ट्रिपल तलाक के कागज़ भेज दिए थे। गौरतलब है कि दोनों का नवंबर 2016 में निकाह हुआ था। जब महिला को जानकारी मिली कि उसका पति पहले से ही विवाहित है तो उसके होश उड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार घटना बिजनौर की है। दरअसल पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसका विवाह बिजनौर के असिस्टेंट लेबर कमिश्नर नासिर खान से हुआ था। मगर विवाह के बाद ही उसे ससुराल से भगा दिया था और उसके चेहरे पर तेजाब फैंकने तक की धमकी दी गई थी। इसके बाद वह अपने मायके लौट आई। उसने समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में श्रम मंत्री रहे शाहिद मंजूर से शिकायत की मगर किसी ने उसकी नहीं सुनी। इसी दरमियान उसके ससुराल की ओर से स्पीड पोस्ट के माध्यम से उसे तीन तलाक के कागजात भी दे दिए गए। तीन तलाक कहकर पति, देवर और जेठ ने किया गैंगरेप, जान से मारने की कोशिश हुई नाकाम पति ने लिखा पोस्टकार्ड पर तीन तलाक, पत्नी ने दिया रिएक्शन ट्रिपल तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख, रोज करेगी सुनवाई