इंदौर: शादी के दो वर्ष पश्चात् एक विवाहिता ने अपने पति पर नपुंसक होने का इल्जाम लगाया है। इतना ही नहीं पति तथा ससुरालवालों पर दहेज के लिए सताने की शिकायत भी पुलिस से की है। महिला पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला थाना पुलिस के मुताबिक कालानी नगर में रहने वाली 29 वर्षीय विवाहिता ने अपने पति रोहित यादव, ससुर मधुसूदन यादव, सास रमा यादव तथा ननद रूचि पर दहेज प्रताड़ना का इल्जाम लगाया है। वही महिला ने रिपोर्ट लिखाते हुए कहा कि शादी के दो वर्ष पश्चात् भी पति ने उससे संबंध नहीं बनाए हैं। आए दिन इस बात को लेकर मारपीट करते हैं। विवाहिता के अनुसार, उसकी और रोहित की शादी जनवरी 2020 में हुई थी। ससुर मधुसूदन इंदौर पुलिस में प्रधान आरक्षक के पद से सेवानिवृत हैं। शादी के बाद से ही पति तनाव में होने की बात कहकर संबंध नहीं बनाते थे। वे बोलते थे कि उन्हें परेशानी है। पीड़िता जब पति के समीप जाती तो वह गुस्सा करने लगता। इसके चलते कुछ दिन पश्चात् पीड़िता को शक हुआ। शादी के 3 महीने बाद मारपीट तथा दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा। पति रोहित का 3 चिकित्सकों से इलाज कराया मगर उसे फर्क नही पड़ा। विवाहिता ने कहा कि वह उच्च शिक्षित है। उसके पास बीकॉम, एमबीए, एनटीटी, एमएफए तथा बीएड की डिग्रियां हैं। ससुर मधुसूदन ने बेटे के एमएससी पास होने की बात कही थी मगर अब तक पति ने डिग्री नहीं बताई। रोहित की नपुंसकता वाली बात भी नहीं बताई गई। पिता ने शादी के 8 महीने पश्चात् 6 लाख रुपये दिए थे मगर उसके बाद पति, सास एवं ससुर 10 लाख रुपये की मांग करने लगे। पति एक सैनेटरी कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्य करते थे। वर्तमान में वह स्वयं का बिजनेस शुरू करने की बात बताते हैं। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर तहकीकात आरम्भ की है। केदार घाटी में गंदगी से दुखी PM मोदी, कहा- 'तीर्थ क्षेत्रों की गरिमा बनाए रखें' KGF Chapter 2 का रॉकी बनने चला था युवक, बिगड़ी हालत तो पहुंचा अस्पताल पटाखे की तरह फूट रहे है फल, लहूलुहान हो रहे है लोग, अजीबो-गरीब पेड़ देख पुलिस भी दंग