शौचालय न होने के कारण ससुराल छोड़कर मायके चली गई पत्नी

देश भर में स्वच्छता और शौचालय निर्माण के लिए लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. सरकार लोगों को  जागरूक करने में कोई कौर कसर नहीं छोड़ रही है. अक्षय कुमार की फिल्म टायलेट एक प्रेमकथा में भी लोगों को घर में शौचालय निर्माण की सीख दी गई है. अब लगता है लोगों में भी इसके प्रति जागरूकता बढ़ रही है.  दअरसल छत्तीसगढ़ के कोरबा से भी एक फिल्मी तरह की खबर सामने आयी है. कोरबा में एक  नवविवाहिता ने इसलिए घर छोड़ दिया क्योंकि वहां शौचालय नहीं था.

  

घर में शौचालय न होने के कारण घर छोड़कर गई पत्नी को मानाने के लिए पति को पत्नी से ये वादा कारण पड़ा कि वो घर में बहुत ही जल्द शौचालय का निर्माण करवा देगा.    

नवविवाहिता जब विवाह के बाद जब ससुराल आई तो कुछ समय तक तो उसने  रिश्तेदारों के शौचालय का उपयोग किया.  रिश्तेदारों की रोक-टोक जब नवविवाहिता को बर्दाश्त नहीं हुई तो वह बिना बताए ही ससुराल छोड़ कर मायके चली गई. हालंकि की नवविवाहिता के इस कदम का सम्मान किया जाना चाहिए. क्योंकि इस तरह के कदम से समाज में एक अच्छा सन्देश जाता है.   

पोस्ट ऑफिस में गंगोत्री के गंगाजल की मांग ज्यादा

सड़क दुर्घटना में दो नाबालिग युवक घायल

मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर प्रदेश में होंगे कई कार्यक्रम

 

 

Related News