छात्र हिमांक को पीट-पीटकर लगवाए 'अल्लाहु अकबर' के नारे, Video वायरल होने के बाद केस दर्ज

हैदराबाद: शनिवार (12 नवंबर) से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हैदराबाद के ‘ICFAI फाउंडेशन फॉर हायर एजुकेशन (IFHE)’ के एक स्टूडेंट हिमांक बंसल को कॉलेज के अन्य छात्रों द्वारा द्वारा मार-मारकर उससे ‘अल्लाहु अकबर’ का नारा लगवाया जा रहा था।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में छात्रों के एक गुट द्वारा हॉस्टल के रूम के भीतर हिमांक बंसल को पीटते और धमकाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में यह स्पष्ट नज़र आ रहा है कि हिमांक रूम में है और दूसरे लोग मिलकर उसके गालों में चाँटे और शरीर के अन्य हिस्सों में लातें मार रहे हैं। मारपीट के बीच हिमांक जिस बेड में बैठा हुआ नज़र आ रहा है, उससे भी उसे नीचे फेंक दिया जाता है। हमले के बाद, पीड़ित हिमांक बंसल ने पुलिस में शिकायत दी। इस शिकायत में उसने बताया है कि कॉलेज ही एक छात्रा दीपाशा शर्मा ने उसे तीन वर्ष छोटी उम्र की लड़की से दोस्ती करने को लेकर ‘Pedophile (बच्चों के प्रति यौन आकर्षण रखने वाला)’ कहा था। 

 

इसके बाद हिमांक ने अपने बचाव में दलीलें देते हुए कहा कि उसने अपने से 3 साल छोटी लड़की के साथ शारीरिक संबंध स्थापित करने के लिए उससे दोस्ती नहीं की है। अपनी बातों की पुष्टि करने के लिए हिमांक ने इस्लामी साहित्य का भी हवाला दिया और बताया कि वह गलत नहीं है। इसके बाद दीपाशा ने हिमांक की बातों को तोड़-मरोड़कर कॉलेज के दूसरे, खासकर मुस्लिम छात्रों तक पहुँचा दिया। हिमांक ने अपनी शिकायत में यह भी बताया है कि हॉस्टल के रूम में 15-20 लोगों ने घुसकर उस पर हमला किया और जबरन ‘अल्लाहु अकबर’ के नारे लगवाए। हिमांक का आरोप है कि मारपीट करने आए लड़कों ने उसे नग्न करने का भी प्रयास किया। यही नहीं, आरोपितों ने उसे और उसके परिजनों को भी धमकी दी है। हिमांक ने अपनी शिकायत में अपने साथ हुए हादसे का उल्लेख करते हुए सभी आरोपितों के संबंध में विस्तार से बताया है।

कश्मीर में बेकसूरों पर हमले कब तक ? अब अनंतनाग में आतंकियों ने 2 मजदूरों को मारी गोली

हिमाचल में 65.92 फीसदी हुआ मतदान, यहाँ पड़ें सबसे ज्यादा वोट

गुजरात चुनाव से पहले ATS की ताबड़तोड़ छापेमारी, 200 जगहों पर रेड, 96 गिरफ्तार

Related News