हैदराबाद- इंडिगो स्टाफ से दुर्व्यवहार

एयर विमान में दुर्व्यवहार की घटनाए कुछ ज्यादा ही बड़ गयी है, विमान के स्टाफ द्वारा कभी यात्रियों से दुर्व्यवहार किया जाता है तो कभी यात्री नशे में या किसी और वजह से स्टाफ से दुर्व्यवहार करते है. नशे में धुत दो यात्रियों ने इंडिगो विमान की महिला स्टाफ से दुर्व्यवहार किया, जिसके बाद उनके माफ़ी मांगने पर स्टाफ ने उन्हें छोड़ दिया है.

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर महिला स्टाफ से दो नशे में धुत युवको ने दुर्व्यवहार किया, मौके पर पुलिस ने दोनों युवको को पकड़ लिया था. दोनों ही युवको ने अपनी गलती को स्वीकारते हुए महिला स्टाफ के पैर पकड़ कर माफ़ी मांगी, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने छोड़ दिया. राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सब इंस्पेक्टर रमेश नाइक ने बताया कि इस घटना कि महिला स्टाफ ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है, इसलिए दोनों युवको को छोड़ दिया गया.

बता दे कि दोनों ही युवक छात्र थे. इंडिगो विमान ने एक अन्य मामले में भी माफ़ी मांगी है जिसमे उनका एक कर्मचारी ने यात्री से धक्कामुक्की की थी.

उड़ान से पहले रन वे पर आया जंगली सुअर

इंडिगो कर्मचारियों की गुंडागर्दी, यात्री से की मारपीट

इंडिगो के नाम जुड़ेगा यह कीर्तिमान

 

Related News