हैदराबाद: तेलंगाना में भाजपा MLA टी राजा सिंह को अरेस्ट कर लिया गया है। दरअसल, उन पर कट्टरपंथियों ने एक वीडियो में इस्लाम के पैगम्बर मोहम्मद का अपमान करने का आरोप लगाया है। यह वीडियो सोमवार रात को विवादित कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के शो के खिलाफ बनाई गई थी। इसी में टी राजा सिंह ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर और उनके निकाह को लेकर बयान दिया। इस वीडियो को देखने के बाद मुस्लिम आगबबूला हो गए और देर रात सड़कों पर कट्टरपंथियों की भीड़ खुलेआम सर तन से जुदा’ के नारे लगाने लगी। एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सैयद कशफ द्वारा इस भीड़ की अगुवाई की गई। हैदराबाद के कमिश्नर ऑफिस के बाहर भी कट्टरपंथियों ने 'सर तन से जुदा के नारे लगाए। शिव अरूर के ट्वीट के अनुसार, कशफ की वीडियो में कहते सुना गया, 'हैदराबाद में चलता है हमारा राज।' मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कट्टरपंथियों की यह भीड़ पूरी रात सड़क पर जमी हुई थी और सुबह होने पर इन्होंने वहीं पर नमाज पढ़ी और फिर अपनी माँग दोहराने लगे। वहीं हैदराबाद पुलिस ने इस मामले के संज्ञान में आते ही ये मामला दर्ज किया। दबीरापुरा थाने में IPC की धारा 153ए, 295ए, 505 (1)(b)(c), 505 (2), 506 के तहत मामला दर्ज हुआ और आज सुबह टी राजा सिंह को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, टी राजा सिंह ने ये कहा भी कि उन्होंने अपने वीडियो में किसी का भी नाम नहीं लिया है और उनके वीडियो को गलत तरीके से समझा जा रहा है। इसलिए वह एक और वीडियो शेयर करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि हर एक्शन का एक रिएक्शन होता है। बता दें कि भाजपा सांसद टी राजा सिंह ने हैदराबाद में मुनव्वर फारूकी का शो निरस्त करवाने के लिए निरंतर बयान दे रहे थे। किन्तु, सोमवार को उन्होंने फारूकी की हिंदूविरोधी कॉमेडी पर हमला बोलते हुए एक वीडियो बनाई और जिसमें बात करते करते वह एक बुजुर्ग व्यक्ति की बात बताने लगे। मुस्लिमों ने उसे सीधा पैगंबर मोहम्मद से जोड़ दिया और 'सर तन से जुदा' के नारे लगाते हुए सड़कों पर हंगामा करने लगे। ये वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और मुसलमान इसे देख भड़क रखे हैं। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। इन सभी को बशीर बाग सहित अन्य नजदीकी थानों में रखा गया है। अन्य पार्टियों के नेता कह रहे हैं कि भाजपा नेता ने राज्य की शांति भंग करने की कोशिश की है। इसके साथ ही टी राजा को उन्हें विधानसभा से निलंबित करने की माँग हो रही है। बिहार पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर जमकर बरसाई लाठियां, तेजस्वी ने दिए जांच के आदेश यूपी में जन्मा अनोखा 3 पैर वाला बच्चा, देखने के लिए लगी लोगों की भीड़ बाढ़ प्रभावित जिलों में मुफ्त बांटे जाएंगे सेनेटरी पैड, इस राज्य में सरकारी आदेश जारी