पंजाब के सामने हैदराबाद ने रखा 160 रनो का लक्ष्य

IPL 10 के 19 वे मैच में पंजाब ने टॉस जीत कर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया. SRH की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने उतरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने शानदार शुरआत की. हलाकि SRH की शुरुआत धीमी रही लेकिन टीम उसी रफ़्तार के साथ आखिरी तक सधी हुई बल्लेबाजी करती रही. धवन ने 15 बालों में 15 रन ही बनाये जबकि टीम के कप्तान ने हर बार की तरह इस मैच में भी सर्वाधिक रन बनाये. वार्नर ने 53 गेंदों में नावाद 70 रन बनाये और इसी के साथ वार्नर आईपीएल के इस सीजन के सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले खिलाडी भी बन गए. 

तीसरे विकेट के बाद चौथे विकेट के लिए नमन ओझा ने कप्तान का बखूबी साथ निभाया और 20 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाये. पंजाब की तरफ से सबसे किफायती गेंदबाज मोहित शर्मा रहे जिन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 25 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीँ इशांत शर्मा सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. इशांत ने अपने 4 ओवरों में 23 रन दिए लेकिन उनके खाते में एक भी सफलता नहीं गयी. पंजाब की तरफ से अक्षर पटेल ने भी शानदार गेंदबाजी की और अपने 4 ओवरों के स्पेल में 33 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये.

वार्नर ने सयंम से बल्लेबाजी करते हुए शानदार खेल दिखाया और शुरू से लेकर आखिरी तक वह अपनी टीम का मनोबल बढ़ाते हुए क्रीज़ पर डेट रहे. निर्धारित 20 ओवरों में SRH ने अपने 6 विकेट गवाँ कर 159 रन बनाये. अब पंजाब को 120 गेंदों में 160 रन बनाना है.

पंजाब ने टॉस जीत कर हैदराबाद को दिया बल्लेबाजी का आमंत्रण

आईपीएल 10: आज मैदान में जीत हासिल करने उतरेंगी SRH और पंजाब की टीमें

दिल्ली का विजय सफर बरकरार, 51 रनो से पंजाब को किया चित

Vivo IPL 2017 से जुडी ताजा खबरें

Related News