हैदराबाद : तेलंगाना में कोरोना संक्रमण दिन पर दिन बढ़ता चला जा रहा है. आप देख रहे होंगे संक्रमण यहाँ रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं अब बीते 24 घंटे में यहाँ 1,873 नये मामले दायर किये गए हैं. इसके अलावा संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,24,963 हो चुकी है. इस बारे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आज यानी सोमवार को जारी बुलेटिन में बताया गया है. इस बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन में 9 मरीजों की मौत हुई है और इसी के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 827 हो चुकी है. जी दरअसल बीते 24 घंटे में 1,849 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. इसके अलावा अब तक 92,837 अस्पताल से डिस्चॉर्ज किया जा चुका है. इस बुलेटिन में यह भी बताया गया है कि इस समय तेलंगाना में 31,299 मामले सक्रिय हैं और इसी के साथ ही देश में रिकवरी दर 76.55 फीसदी हो चुका है. इसके अलावा तेलंगना में रिकवरी दर 73.03 फीसदी है. वहीं देश में मृत दर 1.78 है, और तेलंगना में 0.66 है. बीते 24 घंटे में 37,791 कोविड-19 के टेस्टिंग किये जा चुके हैं और इस तरह अब तक 13,65,582 कोरोना परीक्षण हो चुके हैं. दूसरी तरफ बात करें पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के बारे में तो यहाँ रिकार्ड स्तर पर कोरोना टेस्ट हो रहे हैं. बीते 24 घंटे में राज्य में कुल 63,077 सैंपल्स का टेस्ट हुए हैं जिनमें 10,603 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. आज 12 बजे शुरू होगी Redmi 9 Prime की सेल, फोन में मिलेंगे कुल 5 कैमरे राष्ट्रपति और पीएम ने दी ओणम की शुभकामनाएं, कहा- ये हमारी समृद्ध विरासत का प्रतिक आज शुरू होगी Moto के इस स्मार्टफोन की पहली सेल, जानिए कीमत