Hyundai कम्पनी ने लांच की अपनी नयी शानदार लुक में वर्ना कार जानें इसके फीचर्स

कार निर्माता कम्पनी की टक्कर के चलते Hyundai कम्पनी ने अपनी नयी कार लांच की है इस कार की शुरूआती कीमत 7.99 लाख रूपए रखी गयी है इसकी टॉप वेरिएंट की कीमत 12.1 लाख रुपए है. वर्ना बॉडी एडवांस हाई स्ट्रेंथ स्टील(AHSS) से बनाई गई है. नयी जनरेशन को देखते हुए कम्पनी ने वर्ना कार मे कई ऐसे फीचर्स दिए जो अब तक शायद ही किसी ने ऐसे फीचर्स दिए होंगे वेंटिलटेड सीट्स सेंगमेंट में पहली बार दी गई है जिसमे सीट में बने छेदों से एसी  की हवा निकलती है जो बाडी को एक दम ठंडा रखेगा भारत के मौसम के हिसाब से ये कार किलर फीचर है.

इस फीचर के जरिए कस्टमर्स पैर से बूट को खोल सकते हैं. नई वर्ना में 6 एयरबैग्स, पुश बटन स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है. नई वरना कार का मुकाबला होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज, फोक्सवैगन वेंटो और स्कोडा रैपिड से है.इसके अलावा 6एयरबैग्स, की लेस एन्ट्री, पुश बटन स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, 7इंच टच स्क्रीन, इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम जैसे फीचर्स भी होंगे.

इसका पेट्रोल और डिजल इंजन ऑप्शन में उतारा गया है. इसका 1.6 लीटर डुअल VTVT पेट्रोल इंजन 123 Ps की पावर और 1.6 लीटर U2 CRDi VGT डिजल इंजन अधिकतम 128 Ps की पावर जनरेट करेगा. इस कार में ब्लूटूथ, USB, ऐपल कारप्ले के साथ 7 इंच का इन्फोटनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा इसमें एंड्रॉएड ऑटो सपोर्ट फीचर भी दिया गया है. इस कार में रियर पार्किंग कैमरे भी दिए गए हैं.

 

जल्द सामने आएगी Ferrari की यह स्माइलिंग फेस वाली सुपरकार

IWAI ने 9 पदों पर निकाली भर्ती

जानिए गाड़ी में ट्यूबलेस टायर्स लगवाने के फायदे

 

Related News