Hyundai Motors India ने भारत में अपनी हैचबैक कार Elite i20 को BS6 ईंधन उत्सर्जन मानक के साथ लॉन्च किया है।हुंडई द्वारा अब तक लांच की गयी हैचबैक कारो में Elite i20 लोकप्रिय कारों में से एक है। इस लांच के कंपनी ने कुछ बदलाव के साथ इसे पेश किया है और कंपनी ने इसे अब सिर्फ पेट्रोल और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया है साथ ही पिछले डिज़ाइन से अब कंपनी ने इस कार के 1.4 लीटर डीजल इंजन और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन को बंद कर दिया है। BS6 Hyundai Elite i20 में BS4 मॉडल की तरह ही शानदार फीचर्स मिलते हैं। कई आकर्षक फीचर्स के साथ इस हैचबैक कार को बाजार में काफी पॉपुलर बनाया गया है जिसमे नई BS6 Hyundai Elite i20 के Sportz+ वेरिएंट में रियर पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर, 15-इंच अलॉय वील्ज, टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVM, रियर पार्सल ट्रे, हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्लाइडिंग फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऐपल कारप्ले, ऐंड्रॉयड ऑटो और मिररलिंक, प्रीमियम साउंड सिस्टम, वॉइस रिकग्निशन और टिल्ट व टेलेस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर मिलते हैं। नई BS6 Hyundai Elite i20 के Sportz+ Dual Tone वेरिएंट में ड्यूल-टोन एक्सटीरियर पेंट स्कीम, वायरलेस चार्जिंग, 16-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज, सैटिन रेड इंटीरियर पैक और अजस्टबेल रियर हेडरेस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। रिपोर्ट के अनुसार BS6 Hyundai Elite i20 की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 6.50 लाख से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 8.31 लाख रुपये तक जाती है। इस कार के पावर और इंजन के दमदार फीचर्स की बात करे तो BS6 Hyundai Elite i20 में 1.2-लीटर पंट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 83hp का पावर और 114Nm टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आएगा। नई BS6 Hyundai Elite i20 के Magna+ वेरिएंट में डुअल एयरबैग, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट फॉग लैंप्स, सेंट्रल लॉकिंग, ड्राइवर-पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर और प्रीटेंशनर्स, हैलोजन हेडलैंप, हैलोजन हेडलैंप्स, व्हील कवर के साथ 14 इंच के स्टील व्हील्स, बेज-ब्लैक ड्यूल-टोन इंटीरियर, एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट्स, फिक्स्ड फ्रंट-सेंटर आर्मरेस्ट, ब्लूटूथ और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ 2-DIN ऑडियो सिस्टम, 4 स्पीकर, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और ब्लूटूथ कंट्रोल्स, पावर विंडो, मैनुअल एसी, रियर एसी वेंट, कूल्ड ग्लव बॉक्स, 12V पावर आउटलेट और इलेक्ट्रिकली अजस्टबेल ORVM जैसे फीचर मिलते हैं। हौंडा की क्वाटर-लीटर इंजन वाली बाइक जल्द होगी लांच, जाने आकर्षक फीचर्स अशोक लेलैंड और निसान का गठबंधन रहा असफल , कंपनी ने अलग से पेश की LCV वाहन आगे चलकर तकनीकी विकास के चलते कारो में नहीं मिलेगी ये सुविधा , उठा ले लुफ्त