भारत में मिडिल क्लास फॅमिली की सबसे फेवरेट कार हुंडई eon अब आपको एपोर्ट एडिशन में भी देखने को मिलेगी. जी हाँ हुंडई eon का स्पोर्ट्स एडिशन लांच हो गया है. इसकी शुरूआती कीमत 3.88 लाख रूपये जो कि एक्स शोरूम नई दिल्ली की कीमत है. ख़बरों के मुताबिक इस नए एडिशन को 0.8 लीटर इंजन वाले एरा प्लस और मेग्ना प्लस वेरिएंट पर तैयार किया गया है. आपको इनके स्पोर्ट एडिशन के लिए एक्स्ट्रा पैसे चुके ने होंगे जैसे स्टैण्डर्ड वर्जन की तुलना में 16000 रूपये और मेग्ना प्लस स्पोर्ट वेरिएंट के लिए 10000 रूपये ज्यादा देने होंगे. आपको बता दे कि इनके स्पोर्ट एडिशन कई बड़े बदलाव किये गए है जैसे 6.2 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो यूएसबी, ऑक्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है. इसमें 0.8 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसकी पावर 56 पीएस और टॉर्क 77 एनएम है. ये इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से जुड़ा है. वहीँ इसके माइलेज की बात करे तो कम्पनी 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर का दावा किया है. आपको बता दें कि eon हुंडई की सबसे सफल कारों में से एक है. और सम्भावना जताई जा रही है कि इसका स्पोर्ट्स एडिशन भी लोगो को खूब आकर्षित करेगा. दुनिया के इस देश में सड़कों पर दौड़ती है सोने की कारें! जल्द ही भारत आएगी टोयोटा की 'सेक्सी डायमंड' कार! इस साल इंडिया में आने वाली हर नई कार में होंगे ये सेफ्टी फीचर्स!