Hyundai Motor India ने चुपचाप अपनी i20 Acive को 2019 मॉडल के लिए लॉन्च कर दिया है 2019 हुंडई आई20 एक्टिव को कंपनी ने वेबसाइट पर लिस्ट किया है और इसे तीन वेरिएंट्स - S, SX और SX डुअल-टोन में उतारा है। ये पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन के साथ उपलब्ध है। पुराने वेरिएंट के मुकाबले इसकी कीमतों में भी 2000 रुपये तक की बढ़ोतरी देखी गई है। यह मॉडल अब नए सेफ्टी सिस्टम के साथ आया है यानी अब इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, रिवर्स कैमरा, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ड्राइवर और पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे कई फीचर्स स्टैंडर्ड दिए हैं और कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 7.74 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है। इसके डिज़ाइन के बात करे तो दिखने में 2019 हुंडई आई20 एक्टिव में समान डिजाइन और फीचर्स लोडेड के तौर पर प्रोजेक्टर लेंस हेडलैंप्स के साथ LED DRLs और कॉर्नरिंग लैंप्स, फॉग लैंप्स, LED टेललाइट्स, शार्क-फिन एंटेना, रग्ड प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग और डायमंड-कट एलॉय व्हील्स दिए हैं, जो कि इसके टॉप वेरिएंट्स में आते हैं। इसके अलावा इस कार के फ्रंट में फॉक्स स्किड प्लेट और रियर बंपर पर रूफ रेल्स दिए हैं। इंटीरियर की बात करें तो हुंडई आई20 एक्टिव में समान लेआउट दिया गया है, जैसा कि पुराने मॉडल में मिलता है। हालांकि, इसमें एयर वेंट बेजेल्स पर फंकी फिनिशिंग दी है। टॉप वेरिएंट्स पर आधारित इस कार में फीचर्स के तौर पर 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, पुश-बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस चार्जिंग और कई फीचर्स शामिल हैं।2019 हुंडई आई20 एक्टिव में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82 bhp की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। डीजल वर्जन में 1.4 लीटर इंजन दिया है, जो 89bhp की पावर और 220 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। डीजल वर्जन टॉप-रेंज SX ट्रिम हैचबैक-क्रॉसओवर में उपलब्ध है। ओकिनावा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने के तैयारी में, लॉन्चिंग से पहले फोटो हुई लीक Renault लाने जा रही 4 मीटर से भी छोटी सब - कॉम्पैक्ट सेडान कार भारत के लिए होगी ख़ास, होंगे कई ख़ास फीचर्स MG Motors , Hector SUV की अपार सफलता के बाद लाने जा रही है ये नयी SUV , टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट