ह्यूंदै की नई एलीट आई20 हुई लांच, जानिए खूबियां

ह्युंडे ने अपनी नई स्टाइलिश कार आई20 फेसलिफ्ट को हाल ही लॉन्च किया हैं। आई20 इलीट का यह अपडेटेड मॉडल डुअल कलर के साथ पेश किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.36 लाख रुपए से शुरू होती है। इस कार के अंदर वाले हिस्से के साथ-साथ बाहरी हिस्से में भी कई बदलाव किए गए हैं। आइए जाने इसके फीचर-

फीचर- 1.विटारा ब्रेजा और इग्निस की तर्ज पर ह्युंडे ने भी आई20 फेसलिफ्ट डुअल टोन में उतारी है।  2.2017 की इस एंट्री लेवल हैचबैक में हाइटेक फीचर्स हैं। 3.इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन है। 4.आई20 फेसलिफ्ट डीजल और पेट्रोल, दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है।  5.इसका 1.4-लीटर सीआरडीआई डीजल इंजन 1396 सीसी का है,  6.जो 220 एनएम टॉर्क पैदा करता है।  7.पेट्रोल वेरिएंट में 1.2-लीटर कप्पा इंजन लगा है, जो 115 एनएम टॉर्क पैदा करता है। 8.स्पेशल वेरिएंट कंपनी आई20 फेसलिफ्ट का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाला खास वेरिएंट भी उतारा है।

सितंबर में फोक्सवैगन अपनी नई इलेक्ट्रॉनिक सेडान करेगी पेश

डीजल वेरिएंट में जल्द लांच होगी जगुआर एक्सई

टाटा अपने टियागो का प्रोडक्शन और भी कर सकती हैँ विस्तृत

 

Related News