दुनिया भर में अपनी बेहतरीन कारों के लिए फेमस कार निर्माता कम्पनी ने अपनी अपकमिंग i30 एन को दुनिया के सामने पेश किया है. इस कार में 271 bhp का दमदार इंजन लगा हुआ है जो 353 Nm टॉर्क जनरेट करता है पावर के हिसाब से इसमें कई हाईटेक फीचर्स दिए गए है. स्पोर्टी लुक वाली हॉट हैचबैक i30 एन भारत में आएगी या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है. आइये जानते है इस बेहतरीन कार के फीचर्स. इस कार में 4 सिलेंडर वाला 2 .0 लीटर जीडीआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा हुआ है. यह दमदार इंजन 271 बीएचपी पावर और 353 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इस कार में बेहतरीन ड्राइव के लिए 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है. इसके साथ ही कार में रेव मैचिंग टेक्नोलॉजी दी गई है जो टर्बो लैग शुरू होते ही आरपीएम को पीक परफॉरमेंस पर आटोमेटिक साईट कर देती है. i30 n में ओवरबुस्ट फीचर दिया गया है जो कुछ ही समय में पावर को 8 प्रतिशत और एक्सिलरेशन को 7 प्रतिशत तक बढ़ा देता है. फिलहाल इस कार की लॉन्चिंग को लेकर कुछ कहा नहीं गया है. अब देखते है ये कार कब हमें सड़को पर दौड़ती हुई नज़र आती है. Kinetic की स्टाइलिश बाइक के लिए हो जाओ तैयार 19 अगस्त को लांच हो सकती है. जगुआर की ई-पेस कार ने आते ही बनाया 'गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड' महिंद्रा ने भारत में लॉन्च की कम कीमत वाली 'जीतो मिनीवैन'