वाहन निर्माता कंपनी हुंडई वर्ष 2018 में अपनी नई हाइब्रिड कार लांच करने की तैयारी कर रही है। ये कंपनी अपनी सबसे शानदार हाइब्रिड कार ‘आयोनिक’ पर काम कर रही है। हुंडई की यह कार कॉम्पैक्ट कारों और एसयूवी से वजन में हल्की होगी। हुंडई आयोनिक हाइब्रिड में कई खासियत हैं। बताया जा रहा है कि हुंडई हमेशा से इको-फ्रेंडली कार पर ही काम कर रही है और यह कार उसका एक उदाहरण है। आपको बता दे कि ‘आयोनिक’ के अंदर की चीजें इको-फ्रेंडली मटीरियल से बनाया गया हैं। उदाहरण के तौर पर कारपेट और हैडलाइनर। हुंडई अपनी ‘आयोनिक’ कार को 2018 में भारत में होने वाले ऑटो एक्पो में पेश करेगा। हुंडई आयोनिक हाइब्रिड खासियत की बात करें तो इसके डोर पैड्स प्लास्टिक, लकड़ी के बुरादे और ज्वालामुखी के पत्थर से मिलकर तैयार मटेरियल से बनाया गया हैं। इसके उपयोग से ही हुंडई की कार का वजन भी कम हुआ है। इसमें 7 इंच का हाई डेफिनिशन वाला टीएफटी इंफोरमेंशन क्लस्टर लगाया गया है जो गाड़ी चलाने वालों को स्पीडोमीटर, ड्राइव मोड और फ्यूल लेवल दिखाता रहेगा। इस कार की अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये तक रखी जा सकती है। नॉर्वे बनाएगा पानी में सुरंग, जानिए कैसे होगी तैयार? सुप्रीम कोर्ट ने ऑटो कंपनि‍यों से मांगी अनसॉल्ड बीएस-3 व्हीलर की डि‍टेल