हुंडई लॉन्च करने जा रही अपनी नई कार

हुंडई मोटर (Hyundai Motor) देश में नई वेन्यू और टकसन (Tucson) SUV के बाद अब काफी लम्बे समय के उपरांत अपनी कई नई कारों को भी लॉन्च करने का एलान कर दिया है। यह नई कारें SUV, सेडान, एमपीवी और इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में लॉन्च होने की उम्मीद लगाई जा रही है, तो चलिए जानते है कौन सी नई कारें हुंडई लॉन्च करने वाली है।

Hyundai Stargazer MPV: हुंडई की अपनी नई थ्री रो MPV को भी 2023 में पेश करने की योजना भी बना रहे है। इस नए मॉडल की बिक्री पहले से ही इंडोनेशिया में की जा रही है। लगभग 4।5 मीटर लंबी यह कार कंपनी की कैरेंस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इंडियन मार्केट में यह MPV मारूति की Ertiga, XL6 और Kia Carens से मुकाबला करने वाली है।

Hyundai Verna : हुंडई ने अपनी नई सेडान Verna की टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई है। इस नए मॉडल में एक सेंसियस डिजाइन मिलने की संभावना है। जिसमे ADAS, एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ के साथ एक फीचर-लोडेड इंटीरियर भी दिया जा रहा है। इस नए मॉडल को माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है।

जल्द ही हुंडई चल सकती है अपनी नई चाल, लगाने जा रही अब तक का सबसे बड़ा दांव

आखिर किस वजह से सारी कार कंपनियां दे रही कारों की कीमत में छूट

अब आपको भी मिलेगा कारों पर भारी छूट का लाभ उठाने का मौका, जानिए कैसे...

Related News