वाहन निर्माता कंपनी ह्यूंदै ने कैंसर पीड़ितों के लिए चैरिटी के मकसद से दुनिया की पहली कॉन्टैक्टलस कार बनाई है। बता दे कि इसमें 5 कॉन्टैक्टलस पेमेंट पॉइंट्स बनाए गए हैं, जिसमें लोग अपनी क्षमतानुसार रुपये दे सकते हैं। ह्यूंदै इस तकनीक को किसी भी कार में इस्तेमाल नहीं करेगी। खासियत- 1.जैगुआर पहले से ही इस कॉन्टैक्टलस तकनीका का इस्तेमाल कर रही है। 2.जैगुआर के मॉडल एफ-पेस व एक्स ई में यह इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन यह थोड़ा अलग है। 3.इसमें कार ड्राइवर इनफोटेनमेंट सिस्टम के जरिए ईंधन आदि के बिल पे कर सकता है। 4.जैसे ही लोग इस कार में लगे सिस्टम के जरिए डोनेट करेंगे, इसमें लगा ऑडियो 'थैंक यू' से जवाब देगा। 5.इसमें लगी नंबर प्लेट नंबर न दिखाकर लोगों द्वारा दान की गई राशि दिखाएगी। 6.इस कार में फोटो-बूथ भी है, जो दान करने वाले लोगों की तस्वीरें लेकर उन्हें कार के एक्सटीरियर पर तुरंत प्रदर्शित भी करेगा। 7.यह कार किंग क्रॉस स्टेशन पर मई में प्रदर्शित की जाएगी व पूरे यूके में नवंबर तक रोड शो का हिस्सा बनेगी। 8.इसी के साथ ही कार को ह्यूंदै की डीलरशिप्स पर भी प्रदर्शित किया जाएगा। इसुजु भारत में जल्द लॉन्च करेगी अपनी नई एसयूवी MU-X, जानिए खूबियां बीएस 3 बैन पर ट्रैक्टर हुए इसके शिकार, आरटीओ ने बंद किया रजिस्ट्रेशन जानिए दुनियां की सबसे महंगी साइकिल खूबियां मई में लॉन्च होंगी ये नई शानदार कार, जाने खूबियां