विटारा ब्रेजा से मुकाबले को तैयार हुंडई क्रेटा

दिल्ली: भारतीय कार बाजार में हुंडई की नई क्रेटा का आगाज आज हो सकता है. ऑटो जगत की खबरों की माने तो इस महीने के अंत तक इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है बुकिंग के लिए डीलर 11,000 रूपए से लेकर 51,000 रूपए तक ले रहे हैं. शार्क-फिन एंटेना,17 इंच अलॉय व्हील (केवल पेट्रोल और डीज़ल ऑटोमैटिक में),प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, स्टेटिक बेंडिंग लाइट और एलईडी पोजिशन लैंप के साथ,डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें,इलेक्ट्रिक सनरूफ (केवल पेट्रोल और डीज़ल ऑटोमैटिक में) क्रूज़ कंट्रोल,पैसिव की-लैस एंट्री, पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप के साथ,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,हुंडई का नया 7.0 इंफोटेंमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर्स और आर्कमी साउंड सिस्टम के साथ,हुंडई ऑटो लिंक टेलिमैटिक सर्विस (केवल पेट्रोल और डीज़ल ऑटोमैटिक में) फीचर्स से लेस इस गाड़ी को आज लॉन्च किया जा सकता है.

खबरों में है कि- 

-मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फेसलिफ्ट क्रेटा पेट्रोल और डीजल इंजन में ही आएगी - इसमें 1.6 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 123 पीएस की पावर और 151 एनएम का टॉर्क देगा - जबकि कार में डीज़ल वेरिएंट में दो ऑप्शन मिलेंगे - 1.6 लीटर और 1.4 लीटर में होंगे, इनमे पावर और टॉर्क क्रमशः 128 पीएस की पावर और 260 एनएम और 90 पीएस की पावर -और 220 एनएम का टॉर्क होगा -सभी इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रहेगा, वहीं 1.6 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा -हुंडई हमेशा से ही सेफ्टी पर ज्यादा फोकस करती आई है, नई फेसलिफ्ट क्रेटा में भी सेफ्टी के लिए कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे, -ड्यूल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) फीचर्स देखने को मिलेंगे. - नई क्रेटा का मुकाबला एक बार फिर मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से होगा

फिर से भारतीय सड़कों पर दौड़ती दिखेगी यामाहा RX100, कीमत है बेहद ख़ास

लांच होने वाली है हुंडई की नई सेंट्रो

बजाज जल्द लांच करेगा डोमिनर का एडवेंचर मॉडल

 

Related News