छोटी कार के शौकीनों के लिए जल्द आ रही है हुंडई सेंट्रो

नई छोटी कार खरीदने का मन बना चुके लोगों के लिए हुंडई की नई सेंट्रो एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है ,जो जल्द ही बेपर्दा होने वाली है. टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई यह कार आपको जल्द ही शो-रूम में दिखाई देगी. इस कार में काफी नयी चीजे है जो आपको लुभा सकती है. कार के सितंबर महीने में लॉन्च होने के पूरे पूरे आसार है. नई सेंट्रो के बाद कंपनी की EON की बाजार से विदाई भी हो सकती है.

नई सेंट्रो की कीमत 4 लाख रूपये के आस-पास रहने का अंदाजा है. हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. इसमें1.0 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन जो 69 पीएस की पावर, 5 स्पीड मैन्युअल और एएमटी का विकल्प भी होने की संभावना है. नई जनरेशन सैंट्रो में टॉल-ब्वॉय स्टैंस पहले की तरह ही होगा. 

भारतीय बाजार में नई सेंट्रो मारुति सिलेरियो से टक्कर लेगी, मारुति सुजुकी सिलेरियो बेस मॉडल LXi ट्रिम की कीमत 4.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है. 

1473 हार्स पावर की ताकत के साथ बुगाटी की सुपर कार की कीमत ....

भारत में स्कोडा और फोक्सवैगन का 2020 तक बड़े निवेश का एलान

लो आ गई भारत में पहली बार रिवर्स गियर वाली बाइक

 

Related News