हाल ही में हुंडई की नई एक्सेंट भारत में लॉन्च हुई है। पहले से ज्यादा स्टाइलिश और फ्रेश दिखने वाली यह कार कई फीचर्स से भी लैस है। एक्सेंट पेट्रोल के 6 वेरिएन्ट्स मिलेंगे जबकि डीजल में केवल 5 ही हैं। इसके पेट्रोल मॉडल की कीमत 5.38 लाख रुपए से लेकर 7.10 लाख रुपये तक जाती है। जबकि एक्सेंट के डीजल मॉडल की कीमत 6.28 लाख रुपये से लेकर 8.42 लाख रुपये तक जाती है। अगर आप ये कार खरीदने जा रहे है तो इस जानकारी जरुर पढ़े, 1.फेसलिफ्ट एक्सेंट के अगले और पिछले बम्पर में बदलाव हुआ है। 2.फेसलिफ्ट एक्सेंट के हैडलैंप्स का डिजायन तो ग्रैंड आई-10 से मिलता जुलता है। 3.फेसलिफ्ट एक्सेंट में नई हैक्साग्नल ग्रिल दी गई है, इसमें क्रोम फिनिशिंग वाली होरिजोंटल पट्टियां लगी हैं।4.फेसलिफ्ट मॉडल में फॉग लैंप्स के चारों ओर डे-टाइम रनिंग लाइटें दी गई हैं, साइड वाले हिस्से में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। 5.पीछे की तरफ दो हिस्सों में बंटे टेललैंप्स और नए बम्पर के साथ ब्लैक स्ट्रिप वाले रिफ्लेक्टर दिए गए हैं। 6.नई xcent 1.2L कापा ड्यूल VTVT पेट्रोल इंजन और 1.2L U2 CRDi डीजल इंजन के साथ आती है। 7.ये दोनों इंजन कंपनी की ग्रैंड आई10 में भी शामिल किये गये हैं 8.इसके पेट्रोल इंजन को 83PS की पावर और 11.6केजीएम टॉर्क मिलता है, 9.इसके डीजल मॉडल को 75PS की पावर और 19.4केजीएम का टॉर्क मिलता है। 10.डीजल इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है, 11.पेट्रोल वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। 12.फेसलिफ्ट एक्सेंट में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। 13.नई एक्सेंट में हुंडई की अल्टरनेटर मैनेजमेंट सिस्टम (AMS) टेक्नोलॉजी भी दी गई है। 14.यह फीचर तेज रफ्तार में कार की बैटरी को चार्ज कर देता है, जो ईंधन की खपत को कम करता है और माइलेज बढ़ाने में कारगर साबित होता है। 15.मौजूदा एक्सेंट में केवल ड्राइवर साइड एयरबैग स्टैंडर्ड दिया गया था, जबकि फेसलिफ्ट मॉडल में ड्यूल एयरबैग स्टैंडर्ड दिया गया है। मर्सिडीज-एएमजी नए पॉवरफुल ए-क्लास पर कार्य कर रहा है, जाने इसके फीचर इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार का परीक्षण हुआ सफल ये 5 बाइक्स जो देते है शानदार और बेहतरीन माइलेज, जानें कीमत हुंडई बनी भारत की नंबर वन कार निर्यातक कंपनी, जाने आकड़े