ऑटो बाजार में एक तरफ मंदी का दौर चल रहा है वही हुंडई न्यू जेनरेशन i10/Grand i10 लॉन्च करने के बाद ह्यूंदै अब नई i20 हैचबैक पर काम कर रही है। कुछ महीने पहले टेस्टिंग के दौरान नई Hyundai i20 दिखी थी। अब teambhp ने नई Hyundai i20 को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा है। नेक्स्ट जेनरेशन Hyundai i20 को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। नई Hyundai i20 को पहले कुछ चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में लॉन्च किया जा सकता है और इसके बाद यह इंडियन मार्केट में आएगी। हम आपको बता रहे हैं कि नई Hyundai i20 में आपको क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ध्यान देने वाली बात ये है की इस बार कंपनी इस पर कुछ बड़े बदलाव कर रही है थर्ड जेनरेशन Hyundai i20 में पूरी तरह रिवाइज्ड एक्सटीरियर डिजाइन देखने को मिलेगा। टेस्टिंग के दौरान सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि कार का फ्रंट पहले के मुकाबले ज्यादा शॉर्प है। हेडलाइड शेप में कहीं ज्यादा स्लीक हैं, जबकि इसमें फेसलिफ्ट Elantra जैसा बंपर दिया गया है। कार का रियर प्रोफाइल इसके मौजूदा मॉडल से काफी मिलता-जुलता है। हालांकि, इसमें नए डिजाइन के टेल-लैंप्स और बंपर दिए गए हैं। आपको बताते चले एक्सटीरियर की तरह थर्ड जेनरेशन Hyundai i20 में बिलकुल नया इंटीरियर देखने को मिलेगा। नई Hyundai i20 में कंपनी के हालिया मॉडल्स जैसे लेआउट वाला डैशबोर्ड देखने को मिलेगा। सेंटर कंसोल के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में भी बदलाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा, स्टीयरिंग वीइल्स भी नए लुक में आएगी। नई Hyundai i20 का केबिन या तो ऑल-ब्लैक कलर स्कीम में उपलब्ध होगा या मौजूदा मॉडल की तरह ड्यूल-टोन सेट अप में आएगा। Hyundai की इस प्रीमियम हैचबैक में कंपनी का ब्लूलिंक कनेक्ट कार सिस्टम जैसा एडिशनल फीचर मिल सकता है। टॉप मॉडल में स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर मिल सकते हैं। Royal Enfield ला रही थंडरबर्ड का नया अवतार, जाने फीचर्स 'पद्मिनी' का सफर होगा ख़त्म, ये है वजह इस फेस्टिव सीजन इन कारों पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट, जाने