भारत की प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई की कारें दिसंबर के महीने में जमकर खरीदी गयी. इसी के साथ कंपनी की कारों की बिक्री में भी गजब का उछाल देखने को मिला. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की दिंसबर बिक्री में करीब 10% का इजाफा दर्ज किया गया. पिछले साल के आखरी महीने में कंपनी ने अपनी कुल 62,899 गाड़ियों की बिक्री की. जबकि दिसंबर 2016 में यह आंकड़ा 57,164 वाहनों की बिक्री का था. कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी. हुंडाई की तरफ से बताया गया कि 'समीक्षावधि में उसकी घरेलू बिक्री 40,158 वाहन रही जो दिसंबर 2016 में 40,057 वाहन थी.' हुंडई ने इस बयान में कहा कि इस दौरान कंपनी के निर्यात में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी. इस समय में कंपनी का निर्यात 32.9% बढक़र 22,741 वाहन रहा. ये आंकड़ा दिसंबर 2016 में कुल 17,107 वाहनों का था. वहीं साल 2017 कंपनी के लिए काफी ख़ास रहा. इस साल कंपनी ने सम्पूर्ण रूप से भी अपनी गाड़ियों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की. हुंडई की घरेलू बिक्री 5.4% बढक़र 5,27,320 वाहन रही जो कि साल 2016 में 5,00,539 यूनिट थी. एक रुपए में घर ले जाइये मारुति कार एक रुपए में घर ले जाइये मारुति कार नए साल पर महिंद्रा पेश करेगी अपनी नई एमपीवी