वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन जल्द लॉन्च करने वाली है। बता दे कि कंपनी ने ब्राजील में हुए साउ पोउलो ऑटो शो के दौरान इस SUV को पेश किया था। और अब भारत में इस कार को वर्ष 2018 के शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। आइए जाने इसकी खासियत, फीचर्स- 1.कार को नया फ्रंट लुक, नया ग्रिल और क्रोम बॉर्डर दिया जाएगा। 2.नया डिजाइन किया गया फ्रंट बंपर, हॉरिजॉन्टल एलईडी फॉग लैंप लगाया गया है, जो इसे प्रीमियम लुक देंगी। 3.कार के इंटीरियर में ज़्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा। 4.फेसलिफ्ट मॉडल में नया ब्लैक/ब्राउन डुअल टोन फिनिश और मैचिंग लेदर सीट लगाया जा सकता है। 5.कार में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो भी लगाया जाएगा। इंजन- 1.नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में कॉर्नरिंग लाइट, स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल-क्लाइंब असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम सहित कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। 2.ब्राजील में पेश हुई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट दो इंजन ऑप्शन आयेगी जिसमें एक 2.0-लीटर D-CVVT और एक 1.6-लीटर D-CVVT इंजन मिलेगी। 3.इसमें 2.0-लीटर D-CVVT इंजन 4-सिलिंडर का होगा और 164bhp का अधिकतम पावर देगा। 4.वहीं, 1.6-लीटर D-CVVT इंजन 126bhp का पावर देगा। 5.भारत में यह कार 1.6-लीटर Gamma डुअल VTVT पेट्रोल, 1.6-लीटर U2 CRDi VGT और 1.4-लीटर U2 CRDi डीज़ल इंजन के साथ आ सकती है। हीरो मोटोकॉर्प को मिला इस साल का भारतीय बहुराष्ट्रीय पुरुस्कार बाइक ड्राइविंग करते समय रखे इन बातों का ध्यान, पढ़े टिप्स एक्टिवा 'आई', का पढ़े रिव्यू स्कोडा इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर लॉन्च की कोडिएक एसयूवी.