हुंडई अपने हाइब्रिड गाड़ियों की सहायता से भारत बाजार में होगी सफल

दक्षिण कोरिया की जानी-मानी वाहन निर्माता कम्पनी हुंडई वर्ष 2018 में अपनी हाइब्रिड करों को लॉन्च करने के लिए तैयारी कर रही है। आपको बता दे कि कम्पनी अपने बेस्ट हाइब्रिड कार का निर्माण कर रही है और साल 2018 में इस कार को लोगों के सामने पेश कर देगी। यह मॉडल एसयूवी और कॉम्पैक्ट कार से वजन में हल्का लेकिन उससे मिला जुला मॉडल होगा।

जानकारी के मुताबित अपने आप को भारत में स्थापित करने के लिए हुंडई कम पोल्यूशन क्रिएट करने वाली गाड़ियों को लॉन्च कर रहा है। हुंडई को भारत सरकार से इससे काफी फायदा मिलेगा। भारत में बिकने जा रही हुंडई कॉनिक कम्पिटली नोक्ड डाउन यूनिट से युक्त होगी और इसी की तरह एक और कार टोयोटा Prius की कीमत दिल्ली के शोरूम के 39 लाख होगी। 

आपको बता दे कि हाइब्रिड गाड़ियों पर सरकार की एक्साइड ड्यूटी 12.5 है जो कि छोटी कारों के आधार पर कीमत देती है। यह शुल्क वैकल्पिक ईंधन वाहनों को बढ़ावा देती हैं, जबकि परंपरागत कारों और एसयूवी पर 24 से 30 प्रतिशत का शुल्क प्रोडक्ट की ओर आकर्षित करता है। और अब हुंडई वर्ष 2017 में अपनी वेरना को भारत बाजार में जल्द ही लॉन्च करेगी।

 

 

 

Related News