१ अप्रैल से भारत में लागू होने जा रहे बीएस 6 मानको के आधार पर कम्पनिया अपने गाड़ियों को अपडेट्स कर पेश कर रही है इसी बीच हुंडई वेन्यू के बीएस6 मॉडल को अब भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने पुराने 1.4-लीटर डीजल इंजन को बदलकर वेन्यू को नए 1.5-लीटर यू2 सीआरडीऐई बीएस6 डीजल इंजन में उतारा है। हुंडई ने पिछले साल भारत में अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू लॉन्च किया था। इस एसयूवी को दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन विकल्प में उतारा गया था। इस इंजन का इस्तेमाल किया सेल्टोस और हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में भी किया जा रहा है। लेकिन सभी इंजिनों में पॉवर आउटपुट अलग-अलग है। नए 1.5-लीटर डीजल मॉडल को 8.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही हुंडई वेन्यू के कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है और नए डीजल मॉडल की कीमत पुराने बीएस4 मॉडल के मुकाबले 30,000 रुपये अधिक है। नया 1.5 लीटर बीएस6 डीजल इंजन 98.6 बीएचपी पॉवर और 240 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है। इस वैरिएंट में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावा हुंडई वेन्यू 1.2 लीटर कप्पा और 1.0-लीटर कप्पा टर्बो जीडीओई पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। हुंडई वेन्यू के 1.5-लीटर बीएस6 डीजल इंजन का इस्तेमाल नई हुंडई आई20 और किया सॉनेट में किया जा रहा है। इंजन के अलावा वेन्यू के फीचर्स में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। वेन्यू के डीजल वैरिएंट की बुकिंग कंपनी के डीलरशिप पर 21,000 रुपये की टोकन राशि देकर की जा सकती है। बता दें, वेन्यू को ऑस्ट्रलियन एनकैप क्रैश टेस्ट में सुरक्षा फीचर्स के लिए 4-स्टार रेटिंग दिया गया था। आ गयी नयी रीनॉल्ट डस्टर बीएस6 इंजन के साथ , फीचर्स है लाजवाब अमेरिकन बाइक निर्माता कंपनी हार्ले डैविडसन भारतीय सैन्य कर्मियों को दे रही ये ख़ास तौफा कोरोना वायरस से बचने के लिए ऐसे करे अपने कार की सुरक्षा