हुंडई ने शुरू की अगले साल 2 नए मॉडल लांच करने की तैयारी

नई दिल्ली : हुंडई अपनी 2 कारें एलांट्रा सेडान और एसयूवी ट्यूसॉन को लांच करने के बाद अगले साल की तैयारियों में जुट गयी है. सूत्रों से जानकारी मिली है की साल 2017 में हुंडई नई ग्रैंड आई-10 और नई वरना सेडान को लॉन्च करेगी.

नई ग्रैंड आई-10 से पर्दा जनवरी में उठेगा, इसे कुछ एक बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है लेकिन कार के काफी अच्छी तरह ढके रहने के कारण इसके बारे में कम जानकारी ही मिली है. बताया जा रहा है कि नई ग्रैंड आई-10, ब्रिटेन में उपलब्ध ग्रैंड आई-10 जैसी होगी.

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यहां पहले की तरह 1.2 लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन और 1.1 लीटर का तीन सिलेंडर यू2 वीजीटी डीज़ल इंजन मिलेगा. कुछ नए सेफ्टी और कनेक्टिविटी फीचर भी मिल सकते हैं. केबिन में ऑल ब्लैक और ब्लू कलर स्कीम और लैदर अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है.

साल के मध्य में आने वाली नई वरना का मॉडल चीन में आयोजित हुए बीजिंग इंटरनेशनल ऑटो शो-2016 में पेश किया गया था. नई वरना सेडान की बात करें तो इसे आइडल स्टॉप एंड गो (आईएसजी) टेक्नोलॉज़ी के साथ उतारा जाएगा. ऐसी ही टेक्नोलॉज़ी मारूति सुज़ुकी की सियाज़ सेडान में उपलब्ध है.

दिसंबर के अंत तक आ जाएगी बजाज की नयी 400cc बाइक

BMW ने आकर्षक नयी सेडान सीरीज 1 कार को पेश किया

Related News