हुंडई मोटर इंडिया इसी महीने नई एक्सेंट को लॉन्च कर सकती है। जानकारी के मुताबित कंपनी इस कार को 10 अप्रैल तक लॉन्च कर सकती है लेकिन अभी भी कंपनी की ओर से कोई अधिकारिक सूचना जारी नही किया गया है। लांच होने के बाद कार की अनुमानित कीमत 5.20 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इंजन- 1.एक्सेंट में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा, जो 82 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देता है। 2.डीज़ल वर्जन में 1.2 लीटर का इंजन हो सकता है, यह इंजन 75 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देता है। 3.एक्सेंट में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प होगा। डिज़ाइन- 1.नई एक्सेंट अपने मौजूदा मॉडल से कहीं ज्यादा स्टाइलिश होगी। 2.इसके रियर लुक्स में काफी नयापन देखने को मिलेगा। 3.कार का इंटीरियर भी नई ग्रैंड आई के जैसा ही हो सकता है। 4.इस में ग्रैंड आई-10 की तरह 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी मिलेगा। अशोक लेलैंड की बिक्री में हुई 12 प्रतिशत वृध्दि, टोयटा 2018 में लॉन्च करेगी अपनी नई C-HR जेयम और टाटा साथ मिलकर पेश करेगे टिगोर और टियागो का परफॉर्मेंस वैरिएंट