लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा के शाहगंज थाने में एक कथित तांत्रिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीड़ित का इल्जाम है कि आरोपित अपने आप को कुख्यात अतीक अहमद का रिश्तेदार बता रहा है। वह टुकड़े कराकर क़त्ल करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है। आरोप है कि आरोपित ने व्यापार में बढ़ोतरी और बच्चों की बीमारी दूर करने की बात बोलकर ठगी की थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शिकायत रुई की मंडी निवासी गौरव सारस्वत ने दर्ज करवाई है। शिकायत में कटरा रेशम, ताजगंज निवासी तारीख जाफरी नामजद हैं। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि lagbhg नौ महीने पहले तारीख जाफरी उसकी दुकान पर सामान खरीदने के लिए आए थे। उसकी कास्मेटिक की दुकान है। उसने कहा कि काम धंधा सही नहीं चल रहा है। उन्होंने उससे कहा कि इसके लिए उपाय करे। यह काम तो दौड़ने लगेगा। जमकर तरक्की होगी। किसी ने टोना-टोटका करके उसकी दुकान की ब्रिकी बांध दी है। इसलिए व्यापार मंदा हो गया है। तारीख जाफरी ने पीड़ित को उपाय बताए। कभी कहीं बुलाया तो कभी कुछ कराया। उसने वैसा ही किया जैसा तारीख बताता गया। व्यापारी ने बताया कि उसका बच्चा बीमार रहता है। उसने तारीख जाफरी से इसका भी उपाय पूछा। आरोपी ने धीरे-धीरे करके उससे 4.5 लाख रुपये ऐंठ लिए। लेकिन, बच्चे की सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ। व्यापार भी नहीं बढ़ा। पीड़ित को शक हुआ। उसने तारीख से तगादा किया और पैसे वापस मांगे। पीड़ित का आरोप है कि पैसे वापस मांगने पर आरोपित ने अपने आप को डॉन अतीक अमहद का रिश्तेदार बताकर कटवा देने की धमकी दी। धमकी से वह और उसका परिवार डर गया। DCP सिटी विकास कुमार ने बताया है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज करवाया गया है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। सबूतों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मात्र 500 रुपये के चक्कर में मामा ने कर दिया भांजे का क़त्ल, जानिए पूरा मामला चिकन करी खाने को नहीं मिली, तो पिता ने कर डाला बेटे का क़त्ल दहेज में मांगी कार, ना मिलने पर महिला को किया बेघर