'मैं कोई साधू-संत या महापुरुष नहीं, लोगों ने बनाया महाराज..' जब कालीचरण ने दिया था इंटरव्यू

रायपुर: छत्‍तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित की गई धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्‍मा गांधी पर अभद्र टिपण्णी करने के आरोप में कालीचरण महाराज को मध्य प्रदेश से अरेस्ट कर लिया गया है। वहीं, कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के बाद उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते नज़र आ रहे हैं कि, 'कोई साधु-संत नहीं हूं मैं, लोगों ने मुझे महाराज बना दिया है।'

एक साक्षात्कार के दौरान कालीचरण महाराज कह रहे हैं कि, 'मैं जैसे कपड़े पहनता हूं, वे मुझे बहुत अच्छे लगते हैं। मैं टीशर्ट पहनता हूं, जरी वाले कपड़े पहनता हूं, जबकि साधु लोग सिले हुए कपड़े नहीं पहनते हैं। मैं अखाड़े जाता हूं, जिम भी जाता हूं, जिम का मुझे बहुत शौक रहा है और मेरे सद्गुरु महाराज ने ये शौक लगाया है।' इस इंटरव्यू के दौरान कालीचरण महाराज कहते हैं कि वे हर 2-4 महीने में अपने माता-पिता से मिलने जाते रहते हैं। कालीचरण महाराज ने इंटरव्यू में कहा कि, 'मैंने अपने माता-पिता को कभी छोड़ा ही नहीं, मैं उनसे मिलने दो-चार, छह महीने में जाता रहता हूं।'

वहीं, आध्यात्म की ओर मुड़ने के अपने फैसले के बारे उन्होंने बताया कि, 'जब मैं 10 वर्ष का था तब एक दुर्घटना हो गई थी, जिसमे मेरा पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया था। उसी वक़्त काली मां ने प्रकट होकर पैर को जोड़कर उसे ठीक कर दिया था। तब से मेरे जीवन में अद्भुत परिवर्तन आया। उसके बाद से मैं काली मां का भक्त हो गया और लोगों ने मुझे महाराज बना दिया। मैं कोई साधु-संत, महात्मा या महापुरुष नहीं हूं।'

न्यूज़ीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ ने किया सन्यास का ऐलान

नीट-पीजी की काउंसलिंग पर रेजिडेंट डॉक्टरों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की जनहित याचिका

नेशनल हाईवे पर हुआ भयंकर हादसा, 2 लोगों की गई जान

Related News