'किसी के बाप से नहीं डरता', आखिर क्यों अजित पवार पर भड़के संजय राउत?

मुंबई: शिवसेना (उद्धव बाल ठाकरे) नेता संजय राउत ने NCP नेता अजित पवार पर तीखी टिप्पणी की है। संजय राउत ने कहा कि उन्हीं के कारण पवार की NCP में ऑपेरशन लोटस फेल हुआ। शिवसेना सांसद ने कहा, "मैंने सामना में सच्चाई लिखी जिस वजह से NCP में भाजपा का ऑपेरशन लोटस फेल हो गया है। मेरी लिखी सच्चाई अजित पवार को चुभ क्यों रही है?" 

आपको बता दें कि NCP नेता अजित पवार के अगले राजनीतिक कदम को लेकर अफवाहें बीते सप्ताह आरम्भ हुई थीं। उन्होंने अचानक अपनी पूर्व-निर्धारित बैठकें रद्द कर दी थीं तथा ऐसी टिप्पणियां कीं जिन्हें बीजेपी एवं सीएम एकनाथ शिंदे के खेमे के प्रति उनके रुख में नरमी माना गया। हालांकि अजित पवार ने मंगलवार को बोला कि वह जब तक जीवित हैं, अपनी पार्टी के लिए काम करते रहेंगे। इसके साथ ही पवार ने उन अटकलों को खारिज कर दिया कि वह और उनके नजदीकी MLA सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने संजय राउत पर भी निशाना साधा। हालांकि अजित पवार ने बिना संजय राउत का नाम लिया कहा कि कुछ लोग दूसरे दल के होते हुए NCP के प्रवक्ता बन रहे हैं। उनसे यही कहना है कि अपने दल की बात करें।

वही इस पर संजय राउत भी भड़क गए। उन्होंने कहा, "आज NCP के कई नेताओं पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दबाव है तथा भाजपा इसी दबाव के चलते NCP को तोड़ने में जुटी है। जब शिवसेना टूटी थी तो अजित पवार एवं उनकी पार्टी ने जमकर वकालत की थी। अब जब मैं कर रहा हूं तो अजित पवार को बुरा क्यो लग रहा है? मैं MVA का चौकीदार हूं तथा ये मेरी जिम्मेदारी है कि इसमें सम्मिलित सभी पार्टियां एक साथ रहें।" उल्लेखनीय है कि एमवीएम में शिवसेना(यूबीटी) के साथ-साथ कांग्रेस एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) घटक है। अजित पवार पर हमला बोलते हुए संजय राउत ने कहा कि सामना अखबार में NCP में पड़ने वाली फूट के बारे में हमने सच लिखा था। सामना अखबार में हमेशा सच ही लिखा जाता है। उन्होंने कहा, "मैं सामना में लिखता रहूंगा, मैं किसी के बाप से नहीं डरता।" सामना अखबार के एक कॉलम में राउत ने लिखा था, "अजित पवार सहित NCP नेताओं को ईडी की जांच और जेल जाने का डर भाजपा दिखा रही है। जरंडेश्वर चीनी मिल की ED जांच में दायर चार्जशीट में अजित पवार का नाम नहीं आया। यह दबावतंत्र की राजनीति है।" 

 

Related News