नई दिल्ली: पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज नैशनल कैडेट कोर (NCC) के गणतंत्र दिवस शिविर के समापन समारोह में शिरकत की. इस दौरान पीएम मोदी ने बताया कि वह भी NCC कैडेट रहे थे, जिसका उनको गर्व होता है. पीएम मोदी ने कहा कि जिस देश का युवा, राष्ट्र प्रथम की सोच के साथ आगे बढ़ने लगता है, उसे विश्व की कोई ताकत रोक नहीं सकती. पीएम मोदी ने आगे कहा कि राष्ट्रभक्ति से बड़ी कोई भक्ति नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि अधिक से अधिक बेटियों (लड़कियों) को NCC में शामिल होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं भी कभी NCC का सक्रिय कैडेट रहा. मुझे NCC में जो प्रशिक्षण मिला, जो जानने सीखने को मिला, आज देश के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों के निर्वहन में मुझे उससे असीम ताकत प्राप्त होती है. पीएम मोदी ने कहा कि देश अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इसके बाद मैदान में मौजूद कैडेट्स की ओर इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये भारत की उस युवा शक्ति के दर्शन हैं, जो हमारे संकल्पों को पूरा करेगी. आज इस वक़्त जितने भी युवक-युवतियां NCC में हैं, NSS में हैं, उसमें से अधिकतर इस शताब्दी में ही पैदा हुए हैं. आपको ही भारत को 2047 तक लेकर जाना है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि उन युवाओं के संकल्पों की सिद्धि से ही भारत की सिद्धि होगी, भारत की कामयाबी होगी. सिख पगड़ी, काला चस्मा...NCC के कार्यक्रम में दिखा PM मोदी का गजब लुक संयुक्त राष्ट्र ने होलोकॉस्ट के पीड़ितों को याद किया: गुटेरेस एशियाई बाजार 15 महीने के निचले स्तर पर, फेड रिजर्व ब्याज दरें बढ़ा सकता है