भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधू का अगला टारगेट 10 लाख डॉलर इनामी दुबई वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल में खिताब ख़िताब जीतना है, यह इस साल का आखिरी टूर्नामेंट है. सिंधु ने इस साल कोरिया ओपन सुपर सीरीज और इंडिया ओपन सुपर सीरीज का ख़िताब अपने नाम किया है. सिंधू ने इस साल में अपने प्रदर्शन के बारे में कहा कि ''यह मेरे लिए अच्छा साल रहा और मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं. मैंने दो सुपर सीरीज खिताब जीते और एक में उप-विजेता रही और वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक भी जीता. मुझे कोई मलाल नहीं है क्योंकि इस सत्र में मैंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. अब मैं उम्मीद करती हूं कि साल का अच्छा अंत हो जो दुबई सुपर सीरीज फाइनल्स होगा, उम्मीद करती हूं कि मैं वहां अच्छा प्रदर्शन करुंगी.'' उन्होंने कहा कि ''यह आसान नहीं होने वाला क्योंकि सभी शीर्ष खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में खेलेंगी. पहले दौर से ही सभी मैच काफी कडे़ होंगे. इसलिए दुबई में अच्छा प्रदर्शन करने से लिए मुझे अच्छी शुरुआत करनी होगी. ट्रेनिंग काफी अच्छी चल रही है और मुझे प्रत्येक मैच के लिए तैयार रहना होता है. प्रत्येक महीने टूर्नमेंट होते हैं और जिस तरह मैंने काम के बोझ का प्रबंधन किया उससे खुश हूं. यह मेरे लिए अच्छा रहा.'' सानिया-मिताली ने महिला खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित टेनिस स्टार जाना नोवोत्ना का निधन दिल्ली में मारिया शारापोवा के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में केस दर्ज