इंदौर. आज शहर इंदौर के आई बस में अचानक आग लग गई, आग पर काबू पाने कि काफी कोशिश की किन्तु बस लगभग पूरी तरह जल गई. यह हादसा होलकर कॉलेज बस स्टॉप के यहाँ हुआ. आग लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गई. आग की लपटे काफी दूर तक नजर आ रही थी. जब आई बस शाम को राजीव गांधी प्रतिमा चौराहे से रावण हुई तब वह होलकर स्टॉप पंहुची. जैसे ही बस स्टॉप पर रुकी, वैसे ही उसके पिछले वाले हिस्से में ट्यूबलाइट्स में शार्ट सर्किट हो गया. शार्ट सर्किट होते ही बस ने आग पकड़ ली, आग लगी देख उसमे सवार यात्री घबरा गए. खुश खबर यह है कि किसी को कुछ नुकसान नहीं हुआ, बस में सिर्फ 6-7 लोग सवार थे. आग फैलती देख कंडक्टर ने तुरंत बस का गेट खोल दिया जिसके चलते बस में सवार सभी यात्री बाहर निकाल गए. इ सी दौरान वायरिंग में लगी आग तेजी से फैलने लगी और देखते ही देखते इसने पूरी बस को चपेट में ले लिया. चंद मिनट में पूरी बस लपटों में घिर गई. आग की लपटों ने बस स्टॉप को भी अपनी चपेट में ले लिया था. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और उसने आग पर काबू पाया. ये भी पढ़े Video : रंगपंचमी गैर के रंग में रंगा इंदौर इंदौर की रंगपंचमी की गेर में भक्ति के साथ बिखरेंगे सामाजिक समरसता के रंग.... आकर्षण का केंद्र होती है श्री महाकालेश्वर की गेर