मैं टेस्ट में गेंद हिट कर सकता हूं- कोहली

भारत- श्रीलंका के बीच तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 24 चौकों की मदद से 287 गेंद में 243 रन बनाए थे. उन्होंने अपनी इस पारी में बल्लेबाजी के बारे में काफी जानकारी दी है, उन्होंने कहा कि वन-डे मैचों की तरह ही वह अब टेस्ट मैचों में भी गेंद को हिट कर सकते है.

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के बाद कोहली ने कहा कि ''व्यक्तिगत रुप से बताऊं तो मैं बहुत ही अच्छी तरह गेंद हिट कर रहा था और यह एक तरह से मेरे लिए नई बात ही थी कि मैं टेस्ट में भी गेंद को उसी तरह हिट कर सकता हूं और उतनी ही तेजी से रन बना सकता हूं जैसा मैं वनडे में करता हूं. मैं हमेशा इससे थोड़ा हिचकता था लेकिन इसने मुझे महसूस कराया कि आप टेस्ट क्रिकेट में भी खेल को आगे बढ़ा सकते हैं.''

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाया है, इस बारे में उन्होंने कहा कि ''जब मैं कप्तान नहीं था, तो हर बार हालात का अंदाजा लगाना मुश्किल था. जब मैं टेस्ट क्रिकेट में पैर जमा रहा था तो मैं दबाव में था. जब मैं एक उपलब्धि तक पहुंच गया तो मैं एक तरह से रिलैक्स हो जाता था. लेकिन अब यह काफी अलग है. अब बतौर कप्तान, मुझे शतक या 150 रन पहुंचने के बाद बल्लेबाजी करते रहना जारी रखना पड़ता है और स्कोरबोर्ड पर जितने ज्यादा संभव हो रन जुटाकर आगे बढ़ते रहना होता है या फिर अगर मैं दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रहा हूं तो ऐसे हालात बनाने होते हैं जिसमें गेंदबाज को विपक्षी टीम को बाद में आउट करने के लिए एक अतिरिक्त ओवर मिल जाए.'' 

जल्द ही एक-दूजे के होंगे विरूष्का

रणजी खिलाड़ियों का भी बढ़ें वेतन: कोहली-धोनी

साऊथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा

 

Related News