नई दिल्ली : कल अपने 44वे जन्म दिन के अवसर पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने वानखेड़े स्टेडियम में केक काटा जहा उनके फैंस ने हैप्पी बर्थडे सचिन के नारे लगाए वही उस बीच उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि वो 44 साल के हो गए है. सचिन तेंदुलकर फिलहाल मुंबई इंडियन्स के मेंटर हैं इससे पहले वो 2008 से 2013 तक इस फ्रेंचाइजी की ओर से खेल चुके है. वही जब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने सचिन को जब केक पर गेंद के साथ बने बल्ले को काटने के लिए कहा तो तेंदुलकर बोले, आप कभी क्रिकेट के बल्ले को नहीं काटते. गैप खोजने के लिए आउटफील्ड को काटते हो. उसके बाद उन्होंने कहा, मेरी फिल्म 26 मई को आने वाली है और उसे अच्छे तरीके से लांच करने के लिए मैं आजकल बिजी चल रहा हु. मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मैं 44 साल का हो गया हूं. वही उन्होंने यह भी कहा कि, जब यह आईपीएल मैच स्टार्ट हुआ था मैने कभी नहीं सोचा था कि यह टूर्नामेंट इतना बड़ा बन जाएगा. ट्रिपल तलाक पर AIMPLB का साथ देना शैतान का साथ देने जैसा : RSS डालिये एक नजर आज की 10 बड़ी खबरों पर RPS ने मुंबई को घरु मैदान पर 3 रनो से हराया