सात जनवरी को बेंगलुरू में गत चैंपियन बेंगलुरू एफसी और शिलांग लाजोंग के बीच मैच से आईलीग फुटबाल चैंपियनशिप का दसवां सीजन शुरू होगा। 6 महीने तक चलने वाली इस लीग में इस बार पंजाब और चेन्नई से दो नई टीमों को शामिल किया गया है। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के महासचिव कुशल दास ने आईलीग के 10वें संस्करण की मंगलवार को घोषणा करते हुये बताया कि इस बार आई लीग में देश के सभी चार प्रांतों का प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा। पंजाब पांच संस्करण के अंतराल के बाद इस प्रतियोगिता में लौट रहा है जिससे देश के उत्तरी हिस्से का आई लीग में प्रतिनिधित्व हो जाएगा। पूर्वी और पूर्वोत्तर प्रांत से मोहन बागान, ईस्ट बंगाल, एजल एफसी और शिलांग लाजोंग, पश्चिम से मुंबई एफसी, डीएसके शिवाजियंस और चर्चिल ब्रदर्स, दक्षिण से गत चैंपियन बेंगलुरू एफसी और चेन्नई सिटी तथा उत्तर से मिनर्वा पंजाब की टीमें आई लीग में अपनी चुनौती पेश करेंगी।