लखनऊ: गुजरात के राजकोट शहर के पश्चात् अब लखनऊ के 10 होटलों को बम धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ है। राजधानी के फॉर्च्यून, लेमन ट्री, मैरियट समेत कई होटलों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं, जिनमें पैसों की भी मांग की गई है। होटल प्रबंधकों ने तुरंत पुलिस को इसकी खबर दी। ईमेल में धमकी दी गई है कि यदि बमों को निष्क्रिय करने की कोशिश की गई, तो उन्हें तुरंत विस्फोट कर दिया जाएगा। मेल में बम काले बैग में रखे होने का जिक्र है। खबर प्राप्त होते ही लखनऊ के इन होटलों में सघन सर्च ऑपरेशन आरम्भ कर दिया गया। डॉग स्क्वाड एवं बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस होटल की जांच में जुटी है। कृष्णानगर स्थित पिकैडिली होटल में भी तलाशी अभियान जारी है। होटलों में बम की खबर प्राप्त होने के पश्चात् पुलिस ने जांच तेज कर दी है। ईमेल में लिखा गया है कि बम होटल के मैदान में काले बैग में छिपाए गए हैं। पुलिस एवं होटल स्टाफ इन बैगों को तलाशने में लगे हुए हैं। धमकी देने वाले ने 55,000 डॉलर की मांग की है तथा चेतावनी दी है कि मांग पूरी न होने पर बमों का विस्फोट कर खून-खराबा किया जाएगा। बम निष्क्रिय करने की किसी भी प्रयास पर उन्हें विस्फोटित करने की धमकी भी दी गई है। लखनऊ के जिन 10 होटलों को धमकी प्राप्त हुई है, उनमें मैरियट, सरका, पिकैडिली, कम्फर्ट होटल विस्टा, फॉर्च्यून, लेमन ट्री, क्लार्क्स अवध, कासा, दयाल गेटवे एवं सिल्वेट होटल सम्मिलित हैं। पुलिस मामले की गहन तहकीकात कर रही है। शनिवार को ऐसा ही एक धमकी भरा ईमेल राजकोट के 10 होटलों को मिला था। राजकोट पुलिस के अनुसार, दोपहर 12:45 पर प्राप्त हुए ईमेल के पश्चात् बम निरोधक दस्ते तथा पुलिस ने वहां भी जांच की थी, मगर 5 घंटे की तलाशी के पश्चात् कुछ संदिग्ध नहीं पाया गया। 'बांग्लादेश से घुसपैठ रोके बिना पश्चिम बंगाल में नहीं आएगी शांति', अमित शाह का बड़ा-बयान रेव पार्टी में पकड़े गए 21 लड़के 14 लड़कियां, दिग्गज नेता का रिश्तेदार था आयोजक बैठक के दौरान DM ने किया अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल, धरने पर बैठे भड़के कर्मचारी