नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना (IAF) में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज 24 जून से आरंभ हो रही है. एयरफोर्स द्वारा 22 जून को इस भर्ती के लिए विस्‍तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था. आवेदन, चयन और भर्ती की विस्‍तृत जानकारी उम्‍मीदवार भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट indianairforce.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन आज 24 जून से आरंभ होंगे और 05 जुलाई तक जारी रहेंगे. अग्निवीर वायु भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है. आवेदन agnipathvayu.cdac.in पर किए जा सकते हैं. आधिकारिक वेबपोर्टल सुबह 10 बजे से लाइव हो जाएगा. उम्‍मीदवार अपनी बेसिक डिटेल्‍स के साथ पंजीकरण कर सकेंगे, जिसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. फॉर्म जमा करने के लिए 250/- रुपये का आवेदन शुल्‍क भी भरना होगा. 12वीं या समकक्ष परीक्षा में मैथ्‍स, फीजिक्‍स और अंग्रेजी में न्‍यूनतम 50 फीसद अंकों के साथ पास या 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्‍लोमा धारक या 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. उम्‍मीदवार की आयु 17.5 वर्ष से ज्यादा और 23 साल से कम होनी चाहिए. उम्‍मीदवारों को 250 रुपये की एप्‍लीकेशन फीस भी भरनी होगी. कितना होगा अग्निवीरों का वेतन ? उम्‍मीदवारों की भर्ती 4 साल के लिए की जाएगी. हर साल सैलरी और भत्‍ते इस प्रकार मिलेंगे:- - पहले साल 30,000/- वेतन और भत्‍ते - दूसरे साल 33,000/- वेतन और भत्ते - तीसरे साल 36,500/- वेतन और भत्‍ते - चौथे साल 40,000/- वेतन और भत्‍ते प्रदान किए जाएंगे वेतन का 30 फीसद हिस्‍सा काटकर सेवा निधि में जमा किया जाएगा. 4 सालों में अग्निवीर कुल 10.4 लाख की निधि जमा करेंगे, जो ब्‍याज लगाकर 11.71 लाख हो जाएगी. यह निधि आयकर मुक्‍त होगी जो अग्निवीरों की 4 वर्षों की सेवा के बाद मिलेगी. इस दौरान प्रति वर्ष 30 दिनों की छुट्टी भी दी जाएगी. गुजरात दंगा: क्या निर्दोष थे नरेंद्र मोदी ? जकिया जाफरी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला 'आह! डबल इंजनधारी जंगलराज! हे विश्वगुरु!', नेशनल हाइवे का दृश्य देख बोले तेजस्वी यादव भारत में लॉजिस्टिक्स की लागत होगी सबसे कम, भारत क्र रहा इस परियोजना पर विचार