नई दिल्ली-भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जब से महिला वर्ल्डकप के फाइनल में प्रवेश किया है. तभी से उनको सम्मान मिलना शुरू हो गया है.चाहे भारतीय महिला टीम फाइनल में हार गई हो उनका होंसला भारतीयों ने सम्मान देकर बढ़ाया है. गौरतलब है कि पिछले महिने इंग्लैंड में हुए महिला वर्ल्डकप में भारत को इंग्लैंड के हाथों 9 रनो से हार का सामना करना पड़ा था. वर्ल्डकप के फाइनल तक पहुचने में महिला टीम की अहम सदस्य रही "शिखा पांडे" को भारतीय एयरफोर्स ने सम्मानित किया है. एयरफोर्स के फ्लाइट लेफ्टिनेंट पद पर पदस्थ शिखा को एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने वायु सेना मुख्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. आपको बता दें कि शिखा ने 30 जून, 2012 को एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऑफिसर के तौर पर भारतीय वायु सेना को ज्वाइन किया था. सचिन तेंदुलकर भी इंडियन एयरफोर्स में कार्यरत है. शिखा पांडे ने वर्ल्डकप के लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन विकेट. इंग्लैंड के खिलाफ दो विकेट लिए थे. सेमीफाइनल मुकाबले में पांडे ने ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट चटकाए थे मात्र 17 रन देकर. अपनी शानदार गेंदबाजी से पांडे ने सभी टीमो के खिलाड़ीयो को छकाया था. जिससे खुश होकर इंडियन एयरफोर्स ने सम्मानित किया. न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में pro kabaddi : बेनतीजा रहा हरियाणा और गुजरात का मुकाबला, सीजन का पहला ड्रा भारत के किस बल्लेबाज ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड ,29 गेंदो में ठोका शतक बैडमिंटन : कश्यप, प्रणॉय, सौरभ वर्मा और सिरिल वर्मा न्यूजीलैंड ओपन के तीसरे दौर में गुजरात फॉर्चुन जायंट्स ने दबंग दिल्ली को हराया विराट ने अफरीदी को दिया यह गिफ्ट, सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा बूम-बूम का ट्वीट