चंडीगढ़: पिछले दिनों हरियाणा के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला और उसके साथी आशीष द्वारा एक आईएएस की बेटी वर्णिका कुंडू से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. जिसमे पुलिस ने विकास बराला और उसके अन्य साथी को छेड़छाड़ और अपहरण के प्रयास से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में पुलिस पर आरोपियों को बचाने के गंभीर आरोप भी लगे थे. विकास बराला और उसके साथी आशीष को इस मामले में राहत नहीं मिल पाई हैं. इनकी तरफ से इस मामले में अदालत में एक जमानत याचिका दायर की थी. मंगलवार को अदालत के सामने आई इस जमानत याचिका की सुनवाई हुई. इस दौरान सेक्टर 26 पुलिस ने आरोपियों की जमानत का यह कहकर विरोध किया कि ऐसा किए जाने से गवाहों को प्रभावित किए जाने की आशंका हैं. इस वजह से आरोपी विकास और उसके साथी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. उन्हें अभी भी राहत की सांस नहीं मिली हैं. फिलहाल मामले की जांच अभी जारी हैं. फेसबुक पर नज़र आ रहा पेज, जस्टिस फाॅर विकास बराला हरियाणा छेड़छाड़ मामला, सुभाष बराला ने आईएएस अधिकारी कुंडू से समझौते के लिए 6 बार संपर्क वर्णिका का पीछा कर रहा था विकास, मगर अपहरण के प्रयास की बात नकारी