पिछले दिनों इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने आरआरबी (CRP RRBs VI ) और ग्रुप 'ए' ऑफिसर (स्केल 1, 2 और 3), ग्रुप 'बी' ऑफिस असिस्टेंट की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी. जिसका स्कोर कार्ड भी अब IBPS ने जारी कर दिया हैं. उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर आसानी से चेक कर सकते हैं. स्कोर कार्ड देखने के लिए IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in इससे पहले इस परीक्षा के नतीजे गत 23 नवम्बर को घोषित कर दिए गए थे. आपको जानकारी के लिए बता दे कि, आरआरबी (CRP RRBs VI ) और ग्रुप 'ए' ऑफिसर (स्केल 1, 2 और 3), ग्रुप 'बी' ऑफिस असिस्टेंट की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया था. एवं यह मुख्य परीक्षा 5 नवम्बर 2017 को आयोजित की गई थी. इस तरह चेक करें स्कोर कार्ड - उम्मीदवार सर्व प्रथम आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं. - इसके बाद 'main/single examination for CRP RRBs VI- Officers' के लिंक पर क्लिक करें. - यह लिंक ओपन हो जाएं तब उसमे मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें. - डिटेल्स भरने के बाद submit बटन पर क्लिक करें. - इसके बाद स्कोर कार्ड खुल जाएंगे. आप चाहे तो इसका प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं. ये भी पढ़ें- UKSSSC में निकली 190 से अधिक पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन रिजल्ट में बड़ी लापरवाही, छात्रों ने घेरा परीक्षा नियंत्रक को विज्ञान के ये प्रश्नोत्तर आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.