IBPS :बैंकों में होगीं 14 हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती

IBPS job recruitment 2017 : इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सलेक्शन ने ऑफिस असिस्टेंट एवं ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है, इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें.

शैक्षिक योग्यता - स्नातक डिग्री / लॉ डिग्री / इंजीनियरिंग डिग्री / मास्टर डिग्री / सीए अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं .

पदों का विवरण - रिक्त पदों की संख्या - 14192 पद रिक्त पदों का नाम - पोस्ट - 3,4 हेतु 1-5 साल का एक्सपीरियंस आवश्यक है 1. ऑफिस असिस्टेंट - मल्टीपर्पज़ (Office Assistant - Multipurpose) 2. ऑफिसर स्केल-I (Officer Scale-I) 3. ऑफिसर स्केल-II (Officer Scale-II) 4. ऑफिसर स्केल-III (Officer Scale-III) आवेदन करने की तिथि - 12-07-2017 से 01-08-2017

आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 01-07-2017 के अनुसार 18-28 (पोस्ट - 1) / 18-30 (पोस्ट - 2) / 21-32 (पोस्ट - 3) / 21-40 (पोस्ट - 4) साल की उम्र के बीच होनी चाहिए.

इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, प्रारंभिक एवं मुख्य ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा.

आवेदन की फीस क्या होगी - आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 600 (For Unreserved Category) / 100 (SC/ST/PwD/Ex-Servicemen) /- रहेगी.

आवेदन कैसे करें - आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गयी ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है 

अधिक जानकारी के लिए लिंक - http://www.ibps.in/common-written-examination-regional-rural-banks/

10 वीं पास को कमिश्नरी कार्यालय में मिलेगी नौकरी

IGNOU में होने वाली भर्ती के लिए जल्द करें अप्लाई

महिला एवं बाल विकास विभाग में बहुत से पदों पर भर्ती

 

Related News