IBPS की क्लर्क एग्जाम के नतीजे हुए जारी, यहां देखें

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन द्वारा RRB क्लर्क तथा पीओ एग्जाम 2019 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। वे इच्छुक व्यक्ति जो एग्जाम में मौजूद हुए थे, अपने नतीजे को आधिकारिक पोर्टल पर अथवा आगे दिए गए लिंक के जरिये डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस परीक्षा के जरिये 8000 रिक्तियों को भरा जाना था। 

आईबीपीएस ने नतीजों का ऐलान 18 सितंबर, 2020 को कर दिया था। उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि ऑफिशियल पोर्टल पर नतीजे 17 अक्टूबर, 2020 तक ही देख सकते हैं। इसके पश्चात् नतीजे लिंक एक्टिव नहीं रहेगा। इसके अतिरिक्त खबर में आगे डायरेक्ट लिंक भी दिया जा रहा है, उसके जरिये सरलता से अपना स्कोर कार्ड डाउलोड कर सकते हैं। 

IBPS RRB PO & Clerk Result 2019: ऐसे करें डाउनलोड -  चरण 1 : सबसे प्रथम उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं: https://ibps.in/ चरण 2 : होमपेज पर परिणाम वाली लिंक पर क्लिक करें। चरण 3 : अब उम्मीदवारों के लिए एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा।  चरण 4 : जिसमें आगे मांगी गई जानकारी दर्ज करें तथा सबमिट बटन पर क्लिक करें।  चरण 5 : एक प्रिंटआउट आगे की प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।

अपने परिणाम को डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक पर यहां क्लिक करें: https://ibpsonline.ibps.in/rrbb8oajun19/resprlaoa_jul20/login.php?appid=78fbe0fbacf7d8aa5013cc6ba22022d3  

TPSC में पर्सनल असिस्टेंट के 100 पदों पर निकली भर्ती, यहाँ करे आवेदन

बेरोजगारी को लेकर प्रियंका ने योगी सरकार पर साधा निशाना

एसबीआई में सरकारी नौकरी पाने के लिए यहाँ करे आवेदन

Related News