ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने आईसीएआई की ओर से आयोजित चार्टड अकाउंटेंट्स एग्जाम में हिस्सा लिया था, उनके लिए यह खबर काफी अच्छी हो सकती हैं. दरअसल, इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का परीक्षा परिणाम आज यानी 18 जनवरी को घोषित किया जा चुका हैं. आपको बता दे कि, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) की फाइनल परीक्षा गत नवम्बर को आयोजित की गयी थी. वहीं, हाल ही में दिसंबर में आयोजित की गई कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी) परीक्षा के परिणाम जारी किये जायेंगे. परीक्षा में शामिल रहे उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट Icaiexam.icai.org पर क्लिक कर आसानी से चेक कर सकते हैं. आपको बता दे कि, यह परीक्षा परिणाम कल बुधवार को करीब शाम सात बजे के आस-पास घोषित किया गया हैं. परीक्षार्थी अपना परिणाम अपने ई-मेल के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं. ई-मेल के माध्यम से अगर आप अपना परीक्षा परिणाम देखना चाहते हैं, तो सर्वप्रथम आपको अपना ई-मेल आईडी पंजीकृत करना होगा. अतः इस प्रक्रिया के बाद आपको परिणाम चेक करने हेतु मेल कर दिया जाएगा. संस्थान से प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, मेरिट लिस्ट उपर्युक्त वेबसाइटों पर भी उपलब्ध होगी. आईसीएआई की अंतिम परीक्षा में कुल 1,28,853 छात्र शामिल हुए थे. इसके साथ ही विश्व में संस्थान ने कुल 327 परीक्षा केंद्र स्थापित किए थे. AIIMS Rishikesh: स्टाफ नर्स एग्जाम रिजल्ट जारी, लेकिन दोबारा होगी परीक्षा जाने क्यों? GLA विश्वविद्यालय: इस सत्र में हुआ 1000 से अधिक छात्रों का प्लेसमेंट 1200 छात्रों को मिलेगी पीएमटी, पीईटी की नि:शुल्क कोचिंग सौगात जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.