रेलवे ट्रेक से मिला ICAS अधिकारी का शव

नई दिल्ली- इंडियन सिविल एकॉउंट्स सर्विसेज (ICAS) के अधिकारी जितेंद्र कुमार झा का शव पालम विहार रेलवे ट्रैक पर मिला है. झा दिल्ली के द्वारका इलाके से सोमवार को लापता हुए थे. पुलिस द्वारा इस मामले में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि की पुलिस ने रेलवे ट्रेक से मिले शव की पहचान जितेंद्र झा के रूप में की है, लेकिन उनके परिजनों ने इससे इंकार किया है.

उल्लेखनीय है कि जितेंद्र झा 1998 बैच के ICAS अधिकारी थे और केंद्र सरकार के एक अहम मंत्रालय में कार्यरत थे. झा मूलरूप से बिहार में सुपौल के रहने वाले थे. वह अपने परिवार के साथ द्वारका सेक्टर-9 शिवालिक अपार्टमेंट में रहते थे. 11 सितम्बर सुबह को वह घर से सिगरेट पिने का कहकर निकले थे लेकिन वापिस घर नहीं लौटे. उनकी पत्नी ने सोमवार शाम को गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था. पुलिस कार्यवाही में उनका शव सोमवार रात को रेलवे ट्रैक पर मिला.

बता दे कि झा के परिजनों ने शव को देखकर उसे जितेन्द्र का शव नहीं माना. पुलिस को शव के पास से कोई ऐसी वस्तु भी नहीं मिली है, जिससे उसकी पहचान हो सके. पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है.

सौतेली बेटी को बंधक बनाकर 19 साल में पैदा किए 9 बच्चे

पुलिस मुठभेड़ में विक्की गौंडर के 2 साथी मरे

दिनदहाड़े बीच-बाज़ार युवक की हत्या

 

Related News