नई दिल्ली- 28 सितंबर से क्रिकेट के नियमो में परिवर्तन देखा जा सकता है. जिसमे डीआरएस इस्तेमाल, बल्ले के आकार और आचार संहिता में बदलाव सहित अन्य बदलाव शामिल. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की तीन दिनों तक चली बैठक में ये फैसले लिए गए इसमें मैच रैफरी और अंपायरों ने खेलने की नई परिस्थितियों पर चर्चा की. (ICC) की तीन दिवसीय एलीट पैनल कांफ्रेंस कल ही ख़तम हुई है अब ये नियम 28 सितंबर से शुरू हो रही क्रिकेट सीरीज में लागू किये जायेंगे. इस तीन दिवसीय बैठक में एमिरेट्स एलीट पैनल के मैच रैफरियों, अंपायर कोचों के एमर्जिंग पैनल, आईसीसी एलीट पैनल के अंपायरों और आईसीसी अंपायर के सदस्यों ने हिस्सा लिया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा की यह मीटिंग बहुत महत्वपूर्ण रही. सबसे पहले ये बदलाव बांग्लादेश-दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज के दौरान देखने को मिलेंगे. इसके आलावा भी अन्य संबंधित मुद्दों पर चर्चा की, जैसे खिलाड़ियों के व्यवहार, ओवर गति अदि. भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच 17 सितम्बर से शुरू हो रही पांच मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती मैचों में ये नियम लागु नहीं होंगे, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच चेन्नई में खेला जायेगा. यंग राइडर्स के लिए कावासाकी ने लांच की A2 Z900 बाइक आज है 'वर्ल्ड जिम्नास्टिक डे' टी- 20 में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले टॉप 5 बल्लेबाज PKL: आज पटना पायरेट्स को टक्कर देने उतरेगी तेलुगु टाइटंस न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में