ICC की रैंकिंग्स में विदेशी खिलाडियों ने मारी बाज़ी

हाल ही में ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल) ने अपने टेस्ट रैंकिंग्स जारी किये है. गेंदबाज़ो के प्रदर्शन पर नज़र रखते हुए उन्होंने भारत के दिग्गज गेंदबाज़ आर. अश्विन और उमेश यादव को इस रैंकिंग से बाहर कर दिया. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत साउथ अफ्रीका के कागिसो रबादा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. अपने मैच में रबादा ने कुल दस विकेट्स प्राप्त किये और इस सफलता के बाद उन्होंने श्रीलंका के रंगना हेराथ और भारत के रविचंद्रन अश्विन को भी पीछे छोड़ दिया.

ICC की बल्लेबाज़ों की रैंकिंग के अनुसार जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) पहले, रवींद्र जडेजा (भारत) दूसरे और अश्विन चौथे स्थान पर हैं. भारत के उमेश यादव को पीछे छोड़ पाकिस्तान के वहाब रियाज 24वें स्थान पर पहुंच गए, वहीं हर्रिस सोहेल 83वें स्थान पर हैं.

अपने बल्लेबाज़ों की सूचि में ICC ने भारतीय बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा को चौथे, जबकि कप्तान विराट कोहली छठे स्थान पर रखा. हाल ही में भारत ने कोई टेस्ट मैचेस नहीं खेले है उसके बावजूद लोकेश राहुल और अजिंक्य रहाणे एक-एक स्थान के फायदे से आठवें और नौवें स्थान पर है.

ICC के इस नए नियम से, धोनी को हो सकती है सजा...

धुरंधर बल्लेबाज सहवाग को इस गेंदबाज से लगता था डर

WWE - रूसेव और रैंडी का हो सकता है सर्वाइवर सीरीज में आमना-सामना

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

 

Related News