भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट श्रृंखला के दौरान चार दिन का खेल तकनीकी खराबी के चलते नहीं हो सका था जिसकी जाँच की मांग की गयी थी. जिस पर ICC ने क्वींस पार्क मैदान और उसकी पिच को ख़राब रेटिंग दी है. पानी के निकासी की खराब व्यवस्था को लेकर टेस्ट मैच का 4 दिन का खेल प्रभावित हुआ था जिसके चलते आईसीसी ने आधिकारिक चेतावनी दी है. दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के टेस्ट मैच में भी इसी तरह की परेशानी आयी थी जिसमे टेस्ट मैच में साढ़े तीन दिन से ज्यादा का खेल ख़राब हुआ था इसके लिए डरबन के किंग्समीड को भी चेतावनी जारी की गयी है. पिच और आउटफील्ड निगरानी प्रक्रिया को 3rd धारा के अंतर्गत आईसीसी के मैच रैफरियों की एमिरेटस एलीट पैनल के एंडी पाईक्रोफ्ट और रंजन मदुगले ने ख़राब रेटिंग के अंदर रखा है और उन्हें चेतावनी दी गयी है. चेतावनी में दोनों स्टेडियम की परिस्थिति को जल्द से जल्द ठीक करने और भविष्य में इस तरह की परेशानियों से bachne के लिए लिए चेतावनी दी गयी है. ICC ने जारी की अपनी विज्ञप्ति में दोनों देशों के बोर्डों को इस मामले में उचित कदम उठाने की चेतावनी देते हुए दिशा निर्देश जारी किये हैं. वेस्टइंडीज टीम को है बेहतर सुधार की जरूरत : होल्डर