ICICI बैंक की CEO चंदा कोचर हर दिन कमाती हैं 2.18 लाख रुपये

नई दिल्ली. निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई की सीईओ चंदा कोचर को फायनेंशियल ईयर 2016-17 में 7.85 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज मिला है. जो कि उनको बीते वर्ष मिली सैलरी की तुलना में 64 प्रतिशत अधिक है. इस हिसाब से दैनिक आधार पर चंदा कोचर को प्रत्येक दिन 2.18 लाख रुपए की सैलरी मिली है. यह बात बैंक की वार्षिक रिपोर्ट में सामने आई है.

इस रिपोर्ट के अनुसार आईसीआईसीआई बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ चंदा कोचर की बेसिक सैलरी खत्म हुए फायनेंशियल ईयर में बीते वर्ष की तुलना में 15 प्रतिशत बढ़कर 2.67 करोड़ रुपये हो गया. इतना नहीं इस दौरान बैंक ने उन्हें 2.2 करोड़ रुपए का परफॉर्मेंस बोनस भी दिया है.

हा, किन्तु यह भी बता दे इससे पहले फायनेंशियल ईयर 2015-16 में खराब फायनेंशियल हालात के चलते बैंक ने कोचर को यह बोनस नहीं दिया था. इस दौरान उनकी बेसिक सैलरी 2.32 करोड़ रुपये थी. चंदा कोचर की टोटल सैलरी पैकेज में रिटायर बेनिफिट भी शामिल है. बता दे कि वह इंडियन बैंकिंग इंडस्ट्री की मशहूर हस्ती है.

ये भी पढ़े 

अमीर किसानों से लिया जाना चाहिए कर

रैंसमवेयर साइबर अटैक : बंद किए गए कुछ ATM, मोबाइल पर भी हो सकता है हमला

एसबीआई कस्टमर को 4 बार से अधिक विड्राल पर देना होगा चार्ज

 

Related News